Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तेजस्वी की हालत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी' : प्रभाकर

पटना, 03 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुये कहा कि श्री यादव के साथ रामचरित मानस की पंक्ति 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' बिल्कुल फिट बैठती है, जिसने भ्रष्टाचार के माहौल में जन्म लिया, भ्रष्टाचारी परिवार में पला-बढ़ा, उसे हर तरफ भ्रष्टाचार ही नजर आएगा।
श्री मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में एनडीए का सुशासन है। परीक्षा में गड़बड़ी करनेवालों को सरकार नहीं बख्शेगी। मेधावी विद्यार्थियों को नुक़सान होने नहीं दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत मिलने के साथ ही परीक्षा रद्द कर दी गयी, जिससे मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत बेकार नहीं जाए। शीघ्र की परीक्षा की नयी तिथि घोषित की जाएगी और सख्ती के साथ कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जाएगी। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल कर लोगों का ध्यान 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम से भटकना चाहते हैं। लेकिन, तेजस्वी के झूठ बोलने से लोग लैंड फॉर जॉब स्कैम को भूल नहीं जाएंगे। सरकार पर झूठा आरोप लगाने से लालू जी का परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम से बरी नहीं हो जाएगा। सीएचओ परीक्षा में गड़बड़ी करनेवालों को एनडीए सरकार नहीं छोड़नेवाली। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता से भी पूछना चाहिए कि उन्होंने अपने शासनकाल में नौकरी देने के एवज में कितनी कमाई की। लालू -राबड़ी के शासनकाल में तो वैकेंसी निकलने के पहले ही सारे पदों की बोली लग जाती थी
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक की चार दिनों की पुलिस रिमांड

महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक की चार दिनों की पुलिस रिमांड

26 Jan 2025 | 12:24 AM

पटना 25 जनवरी (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के अवैध धन शोधन मामले में महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक को हिरासती पूछताछ के लिए आज चार दिनों की पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपे जाने का आदेश दिया।

see more..
image