Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नागरिकों के लिए संवेदनशील व्यवस्था का निर्माण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता : आयुक्त

पटना 09 दिसंबर (वार्ता) बिहार में पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े ने सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन को प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता बताया और इसके लिए सभी संबद्ध पदाधिकारियों को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया।
श्री वरवड़े ने सोमवार को यहां आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पटना के शहरी क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन विषय पर समीक्षात्मक बैठक की इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक; जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना श्री अपराजित लोहान; अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था श्री राजीव रौशन; नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।
आयुक्त ने कहा कि सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में अत्यावश्यक है। यह हमारी कार्यशैली एवं जीवन-शैली पर भी काफी प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। नगर निगम, यातायात पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था, विद्युत सहित सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। सीसीटीवी-आधारित निगरानी (सर्वेलेन्स) तंत्र सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया।
पटना के जिला अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन नियमित तौर पर कार्रवाई कर रहा है। डेडिकेटेड टीम का गठन कर समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माना वसूला जा रहा है। प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।
प्रेम सूरज
जारी वार्ता
image