Wednesday, Jan 15 2025 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कैमूर : हत्या के प्रयास के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

भभुआ, 09 दिसंबर (वार्ता) बिहार की कैमूर जिला पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान बुधन डोम, छोटकू डोम, धन डोम, हरेराम डोम, जगराम डोम, प्रदीप डोम, अजय डोम, मोहीलाल डोम , भारगुसा डोम, सुदर्शना डोम और लक्ष्मण डोम के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि सभी को मचिगांव इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।
सं.सतीश
वार्ता
image