Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिम चंपारण में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बेतिया, 10 दिसंबर (वार्ता) बिहार में पश्चिम चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय अधिकारियों को संज्ञान में देते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी।
श्री सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पांडेय टोला निवासी राजा बाबू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कर ली गयी है।
सं.सतीश
वार्ता
image