राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Dec 11 2024 2:33PM सारण में भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, कारोबारी गिरफ्तारछपरा, 11 दिसंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले की तरैया थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आकूचक गांव में छापामारी कर मोटरसाइकिल से अवैध 600 लीटर स्प्रिट ले जा रहे चंचलिया गांव निवासी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया तथा स्प्रिट जब्त की।उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने अन्य आठ अभियुक्त का नाम और पता बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त आठों अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मुन्ना कुमार के विरूद्ध धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।सं.प्रेमवार्ता