Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

छपरा, 11 दिसंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले की डेरनी थाना की पुलिस ने शादी समारोह में अवैध हथियार लहरा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महेशिया में हाईस्कूल के पास शादी में एक व्यक्ति देशी कट्टा के साथ डांस कर रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशिया हाईस्कूल के पास पहुंचकर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति राकीब अंसारी जिले के गरखा थाना क्षेत्र के इटावा गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
सं.प्रेम
वार्ता
image