Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : रेस्टोरेंट में छापामारी कर आपत्तिजनक सामग्री तथा शराब बरामद

छपरा, 11 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में छापामारी कर आपत्तिजनक सामग्री एवं शराब बरामद की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि दिल्ली से आयी एक रेस्क्यू टीम ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) बसंती टूडू के साथ मिलकर डुमरसन बाजार स्थित लखनपुर गोलम्बर के समीप नित्या फैमली एवं औगौरा रेस्टोरेंट में यह छापेमारी की। अवैध गतिविधि की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। छापामारी में मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम दिल्ली के विरेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान के अखिलेंद्र सिंह, सारण ट्रैफिक डीएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद थी।
सूत्रों ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर शराब की बोतल, आपत्तिजनक सामाग्री पाई गई है। टीम ने जांच पड़ताल के दौरान रेस्टोरेंट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क और रेस्टोरेंट का रजिस्टर कब्जे में लिया है। जांच पड़ताल के बाद रेस्टोरेंट को सील करने का आदेश जारी किया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।
सं.सतीश
वार्ता
image