राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Dec 11 2024 8:13PM डिजिटाइज्ड नक्शे रैयतों की पहली पसंदपटना, 11 दिसम्बर (वार्ता ) बिहार में सोनपुर मेला में लगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का स्टॉल डिजिटाइज्ड नक्शों की बिक्री के कारण रैयतों की पहली पसंद बना हुआ है। आज तक सोनपुर मेला में 4230 आवेदकों ने कुल 10763 शीट्स की खरीद किया है जिससे विभाग को 1614450.00 रूपये की आय हुई है। राजस्व नक्शों की बिकी के लिए स्टॉल में 2 काउंटर बना हुआ है। सुबह से ही दोनों काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। मेला शुरू होने के करीब एक माह होने के बावजूद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल का आकर्षण कम नहीं हुआ है। दोनों काउंटर पर सीएस०, आरएस०, चकबंदी एवं म्युनिसिपल सर्वे नक्शा उपलब्ध है। इन नक्शों को 150 रूपये प्रति शीट्स का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। भुगतान नकद किया जाता है। छोटे गांव का नक्शा एक शीट्स में जबकि बड़े गांव का नक्शा एक से अधिक शीट्स में मिलता है। राजस्व नक्शा को ए शून्य आकार के बड़े पेपर पर प्रिंट किया जाता है। इसमें प्लॉट का आकार ऑन स्केल होता है। इसकी मदद से रैयत अपनी जमीन की मापी करा सकता है। इसलिए इस नक्शे की बहुत मांग होती है।प्रेम सूरज वार्ता