Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण से नाबालिग बरामद, आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार

छपरा 13 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के जनताबाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि विनाका आर्केस्ट्रा के संचालक लहलादपुर हाईस्कूल के पीछे अपने घर में 01 नाबालिक लड़की को कैद करके रखा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के घर पर छापेमारी की गयी।
डॉ. आशीष ने बताया कि छापामारी के क्रम में नाबालिग लड़की को बरामद कर आर्केस्ट्रा संचालक राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि नाबालिग को लालच देकर एवं जोर जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था। पूछताछ के बाद संचालक को जेल भेज दिया गया है।
सं.सतीश
वार्ता
image