राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Dec 13 2024 8:26PM कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव एवं उप नेता राजेश कच्छप का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदनरांची,13 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद प्रदीप यादव एवं उप नेता राजेश कच्छप का अभिनंदन कांग्रेस भवन रांची में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया एवं नेताद्वय ने अपना पदभार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदीप यादव ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेवारियां सभी बड़ी होती हैं। विधायक दल का नेता बनाए जाने पर प्रयास करेंगे कि 100% खरा उतरे। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस लड़ाई को पूरे देश में छेड़ा है,सबको अधिकार दिलाना,कांग्रेस के विचारों को मजबूती से फिर से स्थापित करना समाज के सभी वर्गों में और फिर कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना यही प्राथमिकता होगी। श्री यादव ने कहा कि दिल्ली में सरकार ऐसी बैठी है,जो देश विरोधी है,जन विरोधी है,गरीब विरोधी है,उसे कुर्सी से बेदखल करना है। हम प्रयास करेंगे कि अपनी बातों को मजबूती रखें।उन्होंने कहा कि तमाम विधायकों से और आला नेताओं के साथ मिलकर रोड मैप तैयार करेंगे और निश्चित रूप में सफलता हासिल करेंगे। मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसके अनुरूप,जो संगठन का स्वरूप है,हमारे जितने विधायक है सब मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे।अपने विचार को कैसे प्रत्येक घर तक पहुंचाए, कांग्रेस को कैसे मजबूत करें। ताकि देश को एक विकल्प दे सके,इस राज्य में हम उस दिशा में बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि परिश्रम करने वालों का रास्ता अपने आप चौड़ा होता है। कठिन परिश्रम ईमानदारी से काम करने से सफलता मिलती है और हमें मिलेगी।विनयजारी वार्ता