Friday, Feb 7 2025 | Time 03:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भाकपा का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन जून में पटना में होगा

पटना, 24 जनवरी (वार्ता )भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा )का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन पटना में 10 से 14 जून तक होगा।
भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सम्मेलन की सफलता के लिए स्वागत समिति की पहली बैठक 25 जनवरी को रखी गई है। उन्होंने बताया कि भाकपा की बिहार राज्य परिषद ने पार्टी का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन पटना में 10 से 14 जून तक करना तय किया है।
श्री कुमार ने कहा कि भाकपा का पटना में संघर्ष, कुर्बानी एवं उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास है और यह 25वां बिहार राज्य सम्मेलन पार्टी के स्थापना के शताब्दी वर्ष में होने जा रहा है। तो इस सम्मेलन के अवसर पर पार्टी के हर जनांदोलनों को पुनर्संगठित करने एवं भाकपा को सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित करने एवं बिहार में लोकतंत्र, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा के अधिकार को मजबूत बनाने के संघर्ष को तेज करने की योजना को लेकर आयोजित की जाएगी। सम्मेलन के अवसर पर समाज के हर तबके, आंदोलनों, शहीदों एवं तमाम पूर्ववर्ती साथियों के परिवारों को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसी उद्देश्य के साथ स्वागत समिति की पहली बैठक कल 25 जनवरी को रखी गई है।
प्रेम सूरज
वार्ता
image