Friday, Feb 7 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के किसानों को दी जाएगी और ज्यादा राशि: शिवराज

पटना, 24 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार कृषि के मामले मे विकास कर रहा है, और यहां के किसानों के लिए भारत सरकार से और ज्यादा राशि मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और वहां किसानों को किसान सम्मान निधि वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर समीक्षा के लिए श्री चौहान शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। श्री चौहान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि मंत्री मंगल पांडेय की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा मौसम में खराबी के कारण रद्द हो गई। इसके बाद पटना स्थित पुराना सचिवालय में ही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें दिल्ली, पटना एवं भागलपुर से कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल भी वर्चुअल माध्यम से भागलपुर से जुड़े।
इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि बिहार कृषि के मामले मे विकास कर रहा है। हमने तीसरी बार समीक्षा की है। बिहार के किसानों के लिए भारत सरकार से और ज्यादा राशि मिलेगी। मखाना, मशरूम, शहद, लीची की फसल अच्छी हो रही है तथा इसमें और अनुसंधान की जरूरत है।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। भागलपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्री पांडेय ने कहा कि श्री चौहान ने तैयारियों का वर्चुअल जायजा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों के लिए प्रधानमंत्री कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से राज्य में उत्साह है। खासकर कृषक समुदाय उत्साहित है। यह दौरा बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुझे केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि बिहार के किसानों के लिए अनुसंधान की टीम दी जाएगी, जिससे फसल को लेकर अनुसंधान किया जा सके। साथ ही तकनीकी के आधार पर बिहार में किसान खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान बिहार की कृषि में उन्नति से संबंधित कार्यों की प्रदर्शनी लगेगी, जिससे अन्य किसान भी लाभान्वित होंगे।
समीक्षा में यह भी निर्णय लिया गया कि कृषि रोड मैप की उपलब्धि से संबंधित वीडियो माननीय प्रधानंमत्री को दिखाया जाए। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, प्रधान सचिव वित्त आनंद किशोर, भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी एवं वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के सचिव समेत कई अन्य मौजूद रहे।
प्रेम
वार्ता
image