Friday, Feb 7 2025 | Time 03:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


धनबाद :प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ

धनबाद, 25 जनवरी (वार्ता) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद ने आज प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण" नामक दस दिवसीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 के तहत माइन सर्वेयर कार्यक्रम के प्रशिक्षकों और शिक्षकों के कौशल को उन्नत करने के लिए आयोजित किया गया है। समारोह में पहले बैच के 19 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्हें पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
एनएसडीसी की उप महाप्रबंधक, सरकारी कार्यक्रम, श्रीमती श्रीमोयी मित्रा,ऑनलाइन माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने पीएमकेवीवाई पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) ने कौशल प्रमाणन में अहम भूमिका निभाई है और हमारे देश के युवाओं को उद्योग की मांग और उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुसार भविष्य के कौशल से लैस किया है। ‘प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण’ पहल पहली बार शुरू किया गया एक अनूठा कार्यक्रम है, जो कौशल विकास प्रयासों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करता है।
आईआईटी (आईएसएम) के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, जिन्होंने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की, ने कौशल विकास को बढ़ावा देने में एनएसडीसी के प्रयासों की सराहना की और इस कार्यक्रम के लिए संस्थान के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
माइन सर्वेयर प्रशिक्षण पहल के कार्यक्रम निदेशक और आईआईटी (आईएसएम) के उप निदेशक, प्रो. धीरज कुमार ने दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के व्यापक पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, माइन सर्वेइंग प्रौद्योगिकी के अलावा, प्रशिक्षण में प्रेरणादायक सत्र, शिष्टाचार और व्यवहार प्रबंधन भी शामिल है, ताकि प्रशिक्षकों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
आईआईटी (आईएसएम) में कौशल विकास कार्यक्रम के समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि 2023 से संस्थान ने तीन महीने के माइन सर्वेइंग कार्यक्रम में प्रत्येक 30 युवाओं के छह बैचों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता
image