राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jan 25 2025 7:51PM बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर के साथ सबसे बड़ा छलावा लालू प्रसाद यादव ने किया : नवलपटना, 25 जनवरी (वार्ता) बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आरोप लगाया है कि बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर के साथ सबसे बड़ा छलावा लालू प्रसाद यादव ने किया। श्री शर्मा ने शनिवार को कहा कि श्री लालू को आगे बढ़ाने में स्व.कर्पूरी की निर्णायक भूमिका थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री लालू , स्व.कर्पूरी के नाम से भी चिढ़ते थे क्योंकि उनको लगता था कि कर्पूरी ठाकुर के कद के सामने उनका कद दब न जाए। श्री लालू ,स्व.कर्पूरी के कद से इतने भयभीत रहते थे कि उन्होंने कर्पूरी का स्मारक तक नहीं बनाया और स्मारक बनाया भी तो बिहार की राजनीति के विख्यात संत पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद का। लालू यादव के लिए कर्पूरी ठाकुर की तुलना में अपराधी बृज बिहारी ज्यादा बड़े संत व्यक्तित्व थे। चार्टर प्लेन में जन्मदिन मनानेवाले, नाबालिग उम्र में ही अरबों की संपदा के मालिक बनने वाले तेजस्वी यादव किस मुंह से स्व.कर्पूरी जैसे ईमानदार रहनुमा की जयंती मनाते हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू परिवार की राजसी जीवनशैली स्व.कर्पूरी की विचारधारा के साथ एक भद्दा मजाक है । अतिपिछड़ों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ स्व.कर्पूरी को निजी बातचीत में कपटी ठाकुर कहना यह सारी बातें इतिहास में दर्ज हो चुकी हैं।प्रेम सूरजवार्ता