Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


नए उत्पाद,10फीसदी निर्यात और खुदरा बाज़ार पर जोर देगी सेल

नए उत्पाद,10फीसदी निर्यात और खुदरा बाज़ार पर जोर देगी सेल

कोलकाता 18 नवंबर (वार्ता) इस्पात क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)

ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी अग्रणी स्थिति बनाने रखने के लिए कारोबार का नया मंत्र अपनाने की घोषणा करते हुये आज कहा कि अब वह नये उत्पाद विकसित करने के साथ ही उत्पादन का 10 प्रतिशत निर्यात करने और खुदरा बाजार पर विशेष जोर देगी।

सेल के अध्यक्ष पी के सिंह ने यहां कंपनी की पूरी मार्केटिंग टीम और स्थानीय सेल इकाइयों के कार्मिकों के साथ संवाद के दौरान यह घोषणा करते हुये कहा कि बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल करने के लिए, सेल की नई मार्केटिंग रणनीति अपनायी गयी है जिसका मूल मंत्र ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के जरिये नए ग्राहकों तक अपनी पहुँच बढ़ाना है। इससे सेल की बाज़ार में अग्रणी स्थिति को और मजबूती मिलेगी और यह निकट भविष्य में कंपनी के कायापलट के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।

कड़ी प्रतिस्पर्धा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी चुनौतियां से ही बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं । अन्य कंपनियों की क्षमता बढ़ने से बाजार प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और ऐसे समय में सेल का कुशल कार्यबल, अनुभवी मानव संसाधन और नई परिसंपत्तियां बहुत ही फायदेमंद हैं।

शेखर

जारी/ वार्ता

More News
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..

-------

28 Mar 2024 | 6:35 PM

see more..
image