Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अर्थ इंदौर साप्ताहिक समीक्षा दलहन- अनाज

दलहन जिंसों के साथ दालों में मजबूती अनाज में दिसावरी उठाव
इंदौर, 19 नवंबर (वार्ता) सियागंज बाजार-संयोगितागंज अनाज दलहन तथा दालों में कारोबारी गतिविधियों से हाजिर भाव उतार-चढ़ाव लिए रहे। सप्ताहांत चना 250 रुपए नीचा बिका। वहीं मसूर, मूंग, तुवर सहित सभी दलहन घटबढ़ लिए रहे। दालों में छिटपुट ग्राहकी रही। हालांकि कच्चे मालों के समर्थन से भाव मिश्रित रूप से ऊंचे हुए। गेहूं में दिसावरी खरीदी रही। इस दौरान गेहूं मिल क्वालिटी में सौदे 1730/ 1970 रुपए के स्तर पर चले। मिलगत में इजाफे के साथ गुजरात वालों की खरीदी कमी से मक्का में गिरावट हुई। चावल में उत्पादन केन्द्रों की मजबूती से भाव ऊंचे रहे, वहीं सप्ताहांत शादियों के चलते चावल में उपभोक्ता डिमांड रही। पोहे में कामकाज 2800/3200 रुपये के स्तर पर चला।
दलहन-दाल
बीते सप्ताह में दलहन जिंसों में खासा उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। चना कांटा 250 रुपये सस्ता होकर 4350 रुपये बिका। निमाड़ लाइन में शादियों के चलते मूंग की मिलगत कम रही। सप्ताहांत मंडी में नए मूंग की आवक बमुश्किल आठ सौ से हजार बोरी रोज हुई। सप्ताहांत मंडी में चना 4300/4350 रुपये पर रहा। कामकाज में तुवर 3500/4050 , मसूर 3300/3400 मूंग 4500/4700 तथा उड़द 3300/3400 के स्तर पर बताई गई। कच्चे मालों के साथ ही दालों में भाव घटबढ़ लिये रहे।
अनाज
बीते कारोबार सप्ताह में गेहूं की आवकें कम रही वहीं खरीदी भी कमजोर रही। सप्ताहांत गेहूं मिल क्वालिटी 1730 /1930 रुपये बिका। इसमें लोकल आटा मैदा मिलों के साथ साउथ की फ्लोअर मिलों की खरीदी रही। गेहू की दैनिक उपलब्धता 2000 बोरी की रही। मक्का में उतरप्रदेश से उपलब्धता बनी हुई है। इस दौरान मक्का मे गुजरात की स्टार्च मिलों की लिवाली बताई गई। इसमें मंडी सौदे 1100/1150 पर हुए। वहीं डिलीवरी सौदों में पीली मक्का इंदौर 1200, बदनावर 1240 तथा बडनगर 1245 रुपये बिकी। ज्वार में तेजी मंन्दी का अभाव रहा। आटा मैदा तथा रवा में उठाव से मजबूती दर्ज की गई। व्यापार के अंतिम दिन बेसन 3350 रुपये प्रति 50 किलो बोला गया।वही मटर बैंसन में कामकाज 1800 रूपये के स्तर पर चला। पोहे में दिसावरी ग्राहकी रही। चावल दिसावरी बढ़ते से ऊंचे का रूझान लिए रहा। संभावना है कि आने वाला सप्ताह चावल में खरीदी वाला रहेगा।
संवाद करण
वार्ता
More News
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image