Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वैवाहिक मौसम में लगातार दूसरे सप्ताह चमका सोना

नयी दिल्ली 19 नवंबर (वार्ता) वैवाहिक मौसम में वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आयी तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चाँदी के भाव लगातार दूसरे सप्ताह चढ़े। गत सप्ताह सोना 275 रुपये की साप्ताहिक तेजी के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर 30,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
चाँदी भी 750 रुपये की तेज के साथ सप्ताहांत पर 41,150 रुपये प्रति किलोग्राम रही। सफेद धातु का यह करीब पाँच सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 0.77 प्रतिशत यानी 9.92 डॉलर चढ़कर 1,293.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 1,294.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी भी 1.76 प्रतिशत यानी 0.30 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ 17.31 डॉलर प्रति औंस पर रही।
अजीत टंडन
जारी वार्ता
image