Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए भरना होगा ट्रान -1

इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए भरना होगा ट्रान -1

नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत ट्रांजिशनल क्रेडिट का दावा करने वाला करदाताओं को 27 दिसंबर तक संशोधित ट्रान -1 फॉर्म भरने की सलाह देते हुये कहा गया है कि जीएसटी ट्रांजिशन के दौरान अधिक रिफंड हासिल करने वालों की जांच हो रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सिर्फ योग्य और सही भरे हुये फॉर्म पर ही ट्रांजिशन रिफंड मिलेगा और गलत फॉर्म का कर प्रशासन ऑडिट करेगा तथा चिह्नित कर कार्रवाई करेगा। स्वैच्छिक अनुपालना के तहत भी संशोधित ट्रांन-1 फॉर्म भरा जा सकता है और ट्रान -1 फॉर्म की समीक्षा करने की अंतिम तिथि भी 27 दिसंबर है।

जीएसटी लागू किये जाने के दौरान करदाताओं को इनुपट टैक्स क्रेडिट दिया जा रहा है। करदाता ट्रान-1 फॉर्म भर सकते हैं और जीएसटी लागू होेने से पहले भरे गये अंतिम रिटर्न में उल्लिखित इनपुट टैक्स क्रेडिट के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट पा सकते हैं।

कुछ करदाताओं ने सीजीएसटी के तहत बहुत अधिक ट्रांजिशनल क्रेडिट रिफंड लिया है जो न/न तो संबंधित क्षेत्र में मिलने वाले इनपुट ट्रैक्स क्रेडिट से मेल खाता है और न/न ही संबंधित करदाता ने पहले कभी इतना अधिक रिफंड लिया है। इस तरह के करदाताओं से पूछताछ की जा सकती है या उनकी जांच हो सकती है। यह भी पता चला है कि कई मामलों में जो ट्रांजिशनल क्रेडिट लिये गये हैं उनका कोई सही आधार नहीं है। इस तरह के इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वालों की पहचान की जा रही है।

शेखर अजीत

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image