Friday, Mar 29 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बीते सप्ताह सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियाँ लाल और अन्य 13 हरे निशान में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 6.75 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त रही। अन्य ऑटो कंपनियों में मारुति सुजुकी के शेयर 1.36 प्रतिशत की बढ़त में रहे जबकि टाटा मोटर्स डीवीआर ने 3.04 प्रतिशत, टाटा मोटर्स के 1.44, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प दोनों के 0.31 प्रतिशत लुढ़क गये।
दवा कंपनियों में अधिकतर गिरावट में रहीं। सिप्ला के शेयर सेंसेक्स में सर्वाधिक 4.59 प्रतिशत और सन फार्मा में 0.63 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं ल्युपिन के शेयर 4.86 प्रतिशत की मजबूती में बंद हुये।
वित्तीय तथा बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में मिश्रित रुख रहा। एचडीएफसी के शेयर 2.72 फीसदी की बढ़त में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक में 1.99 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.80 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 1.04 प्रतिशत की तेजी देखी गयी। वहीं, आईसीआईसीआई बैंके के शेयर 2.29 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक के 0.13 प्रतिशत टूट गये।
आईटी कंपनियों में टीसीएस ने 2.04 प्रतिशत का नुकसान उठाया जबकि विप्रो 2.31 प्रतिशत और इंफोसिस 2.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
अन्य कंपनियों में कोल इंडिया और अदानी पोर्ट्स दोनों के शेयर 2.38 प्रतिशत, ओएनजीसी के 1.41 प्रतिशत और आईटीसी के 1.17 प्रतिशत चढ़े जबकि पावरग्रिड के 1.72 प्रतिशत, एनटीपीसी के 1.50 प्रतिशत एलएंडटी के 1.31 प्रतिशत, एशियन पेंट्स के 1.27 प्रतिशत, भारती एयरटेल के 1.18 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.12 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.11 प्रतिशत टूट गये।
अजीत, यामिनी
वार्ता
More News
डीओटी का नाम लेकर मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी भरे कॉल से सतर्कत रहने की अपील

डीओटी का नाम लेकर मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी भरे कॉल से सतर्कत रहने की अपील

29 Mar 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) विदेशी मोबाइल नंबर से कॉल करके मोबाइल नंबर बंद करने के धमकी भरे कॉल पर संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने परामर्श जारी करते हुये आज कहा कि विभाग अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और उसने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है।

see more..
गुड फ्राइडे पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद

गुड फ्राइडे पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद

29 Mar 2024 | 6:45 PM

मुंबई 29 मार्च (वार्ता) गुड फ्राइडे के अवसर पर आज शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका।

see more..
फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

29 Mar 2024 | 6:08 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च, (वार्ता ) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने वाले फोनपे ऐप के यूजर अब यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

29 Mar 2024 | 5:37 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image