Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि, खुदरा महंगायी ने दिया झटका

नयी दिल्ली,12 जनवरी (वार्ता) देश की आर्थिक गतिविधियों के पैमाने के तौर पर माने जाने वाले औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में नवंबर 2017 में जोरदार वृद्धि ने जहां बजट से ठीक पहले आर्थिक मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत दी है वहीं ,खुदरा मंहगायी ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से आज नवंबर 2017 के जारी जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में आईआईपी की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत से बढ़कर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो पिछले 25 महीनों का उच्चतम स्तर है। इससे पिछले साल इसी माह में इसमें 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई थी।
वहीं, साल दर साल आधार पर अप्रैल-नवबंर के दौरान आईआईपी ग्रोथ 5.5 फीसदी से घटकर 3.2 फीसदी रही है।
महीने दर महीने के आधार पर नवबंर में विनिर्माण क्षेत्र सेक्टर की वृद्धि 2.5 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी, खनन क्षेत्र 0.2 फीसदी से बढ़कर 1.1 फीसदी ,बिजली क्षेत्र की 3.2 फीसदी से बढ़कर 3.9 फीसदी , कैपिटल गुड्स की दर 6.8 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी ,प्राथमिक वस्तुओं की 2.5 फीसदी से बढ़कर 3.2 फीसदी, टिकाउू उपभोक्ता वस्तुओं की 6.9 फीसदी से बढ़कर 2.5 फीसदी, गैर टिकाउु उत्पादों की 7.7 फीसदी से बढ़कर 23.1 फीसदी और इंटरमीडिएट वस्तुओं की वृद्धि दर 0.2 फीसदी से बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गयी।
औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में आयी इस खुशखबरी पर खुदरा महंगायी दर की तेजी ने दबाव बनाया । नवंबर के 4.88 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर में खुदरा महंगायी दर बढकर 5.21 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो कि पिछले 17 महीनों का उच्चतम स्तर है।
महीने दर महीने के आधार पर अंडा, सब्जियों और फलों की कीमतों में काफी तेजी आने से खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 4.42 फीसदी से बढ़कर 4.96 फीसदी पर पहुंच गयी। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में शहरी इलाकों की महंगाई दर 7.36 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी रही है।
दिसंबर में दालों की महंगाई दर 23.53 फीसदी रिणात्मक के मुकाबले 23.47 फीसदी रिणात्मक रही है। दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 22.48 फीसदी से बढ़कर 29.13 फीसदी पर पहुंच गयी । हालांकि ईंधन और बिजली की महंगाई दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। और दिसंबर में यह 7.9 फीसदी पर टिकी रही ।महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.96 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रह गयी ।
मधूलिका/शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image