Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:28 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मुनाफाखोरी निरोधक दिशा निर्देश जल्द: सीबीईसी

नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सदस्य महेन्द्र सिंह ने आज कहा कि सरकार मुनाफाखोरी निरोधक दिशा निर्देश को अंतिम दे रही है और शीघ्र ही इसे सार्वजनिक किया जायेगा।
श्री सिंह ने आज यहां पीएचडी चैम्बर द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि मुनाफाखोरी निरोधक कानून के प्रभावी होने के बाद इससे जीएसटी की घटी हुई दरों का लाभ अंतिम उपभोक्ता को दिया जाएगा। इस दिशा निर्देश से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मुनाफाखोरी निरोधक अधिकारी उन लोगों से निपट सकेंगे जो नाजायज मुनाफा कमा रहे हैं और निहित स्वार्थ के कारण जीएसटी कम होने का लाभ उपभोक्ता को नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुनाफाखोरी निरोधक उपाय अस्थायी है और आगे चलकर जैसे ही जीएसटी के क्रियान्वन में स्थिरता आयेगी मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण समाप्त हो जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि ई-वे बिल की बाधाओं को दूर किया जाएगा। इस संबंध में जीएसटी के अधिकारी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। ई -वे बिल एक नई अवधारणा है इसलिए इसे लागू करने में समस्या आ सकती हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक फरवरी से लागू हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी एक जून 2018 से ई-वे बिल को लागू करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ई वे बिल को लागू किए जाने से ‘नाकाबंदी’ नहीं होगी और इससे सामान का राज्य के अंदर और एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना सहज रूप से सुनिश्चित होगा। इससे छोटे व्यापारियों को जीएसटी की सीमा से बाहर रखे गए सामानों पर राहत मिलेगी।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image