Friday, Mar 29 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मलेशिया के मंत्री ने कहा कि भारतीय एमएसएमई क्षेत्र के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए उनका देश उत्सुक है। इस करार से दोनों देशों के एमएसएमई अपने अनुभव साझा करने के साथ ही एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ायेंगे जिससे आपस में करार करने में आसानी होगी।
इस मौके पर तीन भारतीय कंपनियों ने मलेशिया की कंपनियों के साथ करार किये। मलेशिया की मलमेगा लिमिटेड और पशुपति इनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड ने जीवाश्म ईंधन आपूर्ति और हरित नवीकरणीय ऊर्जा के विकास के लिए करार किया। इसके तहत दो करोड़ डॉलर के कारोबार होने का अनुमान है।
इसके साथ ही मलेशिया की कंपनी जे.एस. रेजेकी माजु एसडीएन बीएचडी और भारतीय कंपनी जी.ए. साॅफ्टवेयर टेकनालॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने मेलिशया के आव्रजन विभाग में आईटी और कृत्रिम इंटेलीजेंस विकसित करने का करार किया है। इसके तहत 50 लाख डॉलर का कारोबार होने की संभावना है।
मलेशिया की कंपनी ऑरचिड लाइफ एसडीएन बीएचडी और भारतीय कंपनी वीम्ता लैब्स लिमिटेड के बीच प्री-क्लिनिक्ल और क्लिनिक्ल अध्ययन के लिए करार किया गया है। इस करार के तहत मोटापा कम करने की दवा पर काम किया जायेगा।
शेखर अजीत
वार्ता
image