Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:21 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में थमा रिकॉर्ड का सिलसिला, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

शेयर बाजार में थमा रिकॉर्ड का सिलसिला, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

मुंबई 25 जनवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच मासिक सौदा निपटान के दबाव में शेयर बाजार की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। लगातार छह कारोबारी दिवस रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स 111.20 अंक लुढ़ककर 36,050.44 अंक पर और निफ्टी 16.35 अंक की गिरावट में 11,069.65 अंक पर बंद हुआ।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस बाजार में बिकवाली चौतरफा रही। बीएसई के 20 समूहों में से धातु और पूँजीगत वस्तुओं को छोड़कर अन्य समूहों के सूचकांक लाल निशान में रहे। पीएसयू में करीब दो प्रतिशत और रियलिटल में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट रही। ऑटो, आईटी तथा टेक समूहों के सूचकांक भी एक प्रतिशत से अधिक लुढ़के।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे ज्यादा करीब पाँच प्रतिशत का नुकसान उठाया। अदानी पोर्ट्स में लगभग ढाई प्रतिशत की गिरावट रही। तीसरी तिमाही में मुनाफा 40 प्रतिशत घटने से डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर सवा दो प्रतिशत लुढ़क गये। मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर डेढ़ प्रतिशत से अधिक चढ़े।

सेंसेक्स 46.75 अंक चढ़कर 36,208.39 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 36,247.02 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह लगातार दबाव में बना रहा। दोपहर बाद एक समय यह 35,823.35 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था। हालाँकि, बाद में कुछ सुधार के साथ यह गत दिवस की तुलना में 0.31 प्रतिशत यानी 111.20 अंक उतरकर 36 हजार अंक से ऊपर 36,050.44 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 9.60 अंक की बढ़त में 11,095.60 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में 11,009.20 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.15 प्रतिशत यानी 16.35 अंक नीचे 11,069.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 24 के शेयर हरे और 26 के लाल निशान में रहे।

दिग्ग्ज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में बड़ी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत लुढ़ककर 17,841.19 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत की गिरावट में 19,342.18 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3,008 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,702 कंपनियों के शेयर लाल तथा 1,145 के हरे निशान में रहे जबकि 161 के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।

अजीत/ शेखर

जारी (वार्ता)

image