Friday, Mar 29 2024 | Time 12:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भ्रष्टाचार और कालेधन उन्मूलन में युवा आगे आयें : मोदी

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन की लड़ाई के खिलाफ मुहिम में युवाओं से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जायेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का ही परिणाम है कि तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं।
गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने आये राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 2000 कैडेट्स की परेड ग्राउंड पर रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने आज कहा कि राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका है। उन्होंने युवाओं से भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ उनकी मुहिम में योगदान का आह्वान करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार की चर्चा तो खूब होती थी, किंतु कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाते थे। आज स्थिति दूसरी है और इसी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का ही परिणाम है कि तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं।
इस मौके पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन, रक्षा राज्यमंत्री डाक्टर सुभाष भामरे, थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ भी मौजूद थे। श्री मोदी ने कहा कि अब कोई नौजवान भ्रष्टाचार सहने के लिए तैयार नहीं है। इस बुराई पर समाज में नफरत का भाव महसूस किया जा रहा है, किंतु इससे काम नहीं चलेगा। कालेधन और भ्रष्टाचार में युवाओं को विशेष योगदान करना है क्योंकि इस लडाई का उद्देश्य युवाओं के भविष्य का निर्माण करना है।
एनसीसी को लेकर अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसने उन्हें कड़ा अनुशासन और देशभक्ति समेत बहुत कुछ सिखाया है। एनसीसी केवल परेड और वर्दी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से हम विशाल भारत को अपने भीतर संजोये हुए हैं। एनसीसी के जरिये ही हम देश के लिए एक जज्बा अपने अंदर समाहित करते हैं और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते-बूझते हैं। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस के मौके पर जब एनसीसी के कैडेट 10 राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों और देशवासियों के सामने कदमताल कर रहे थे उस वक्त वहां केवल कैडेट नहीं, अपितु देश और उसका हौसला आगे बढ़ रहा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी की पहचान एकता और अनुशासन है।
मिश्रा सुरेश रीता
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image