Friday, Mar 29 2024 | Time 20:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


स्टार्टअप के लिए चलो स्टार्टअप वीडियो श्रृंखला

नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) ऐंजल निवेशक और मेनटॉर श्रीकांत शास्त्री ने स्टार्टअप को सलाह एवं सुझाव देने के लिए 10 एपिसोड की वीडियो श्रृंखला,‘चलोस्टार्टअप’ लाॅच करने की घोषणा की है।
श्री शास्त्री ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि इसमें स्टार्टअप के लिए प्रेरक पाठ्यक्रम,स्टार्टअप स्टोरी, गलतियों से बचने के टिप्स आदि शामिल हैं। इसमें सफल उद्यमी बनने के बारे में भी बताया गया है और बताया गया है कि कोई स्टार्टअप कैसे भारत में नई नौकरियां देने वाले बन सकता है।
उन्होंने ‘चलो स्टार्टअप’ का उल्लेख करते हुये कहा कि वर्ष 2016 के अंत में जब स्टार्टअप के साथ फिर से जुड़ा तो ढेरों उद्यमियों के आग्रह आने लगे। ज्यादातर के सवाल और चिन्ताएं एक जैसी थीं। जिसके बाद वह स्टार्टअप से जुड़े सवालों पर आधारित वीडियो श्रृंखला तैयार करना शुरू किया और अब इसे जारी किया गया है।
शेखर अर्चना
वार्ता
image