Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 32 फीसदी गिरा

मुम्बई 31 जनवरी (वार्ता) गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के बढ़ते बोझ के कारण निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 32.41 प्रतिशत घटकर 1,650.24 करोड़ रुपये रह गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,441.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
बैंक द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 17,556.41 करोड़ रुपये से घटकर 16,832.22 रह गयी जबकि उसकी ब्याज आय 5,363 करोड़ रुपये से छह प्रतिशत बढ़कर 5,705 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान उसका कुल खर्च 12,032.49 करोड़ रुपये से घटकर 11,774.47 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि में बैंक ने 4503 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिससे उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।
आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल परिसंपत्ति 7,71,791.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,13,548.92 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान उसका समग्र एनपीए 7.20 प्रतिशत से बढ़कर 7.82 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 3.96 प्रतिशत से बढ़कर 4.20 प्रतिशत हो गया। इस दौरान उसने 4,503 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
अर्चना/शेखर
वार्ता
image