Friday, Mar 29 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बजट से हताश निवेशक, शेयर बाजार फिसला

बजट से हताश निवेशक, शेयर बाजार फिसला

मुम्बई 01 फरवरी (वार्ता) आम बजट में इक्विटी निवेश से एक लाख रुपये से अधिक के दीर्घावधि पूँजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत कर की घोषणा के बाद निवेश धारणा कमजोर पडने से घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख रहा।

दीर्घावधि पूँजीगत लाभ पर कर वर्ष 2005 में समाप्त कर दिया गया था, लेकिन इसे दोबारा लागू करने की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स करीब 450 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। निफ्टी ने भी 150 अंक का गोता लगाया। बजट में कृषि क्षेत्र के लिये की गयी घोषणाओं और वाहन बिक्री के सकारात्मक आंकड़ों से बाजार ने कुछ वापसी की और बीएसई का सेंसेक्स 58.36 अंक की गिरावट के साथ 35,906.66 अंक पर तथा एनएसई का निफ्टी 10.80 अंक लुढ़ककर 11,016.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज 93.97 अंक की बढ़त के साथ 36,048.99 अंक पर खुला। बजट में श्री जेटली ने एक लाख रुपये से ज्यादा के दीर्घावधि पूँजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत कर लागू करने की घोषणा कर दी जिससे सेंसेक्स तेज गोता लगाता हुआ 35,501.74 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। पूरे कारोबार के दौरान इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा। बजट की घोषणायें खत्म होने पर सेंसेक्स का रुख बदला और यह 36,256.83 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन ऊर्जा, तेल एवं गैस तथा पीएसयू जैसे समूहों में जारी बिकवाली के दबाव में यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.16 फीसदी लुढ़ककर 35,906.66 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों के भाव लुढ़क गये।

निफ्टी की शुरुआत भी 16.85 अंक की बढ़त के साथ 11,044.55 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 11,117.35 अंक के उच्चतम और 10,878.80 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.10 प्रतिशत फिसलकर 11,016.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 23 कंपनियाँ गिरावट में और 27 हरे निशान में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत यानी 93.30 अंक लुढ़ककर 17,270.90 अंक पर बंद हुआ। कुल 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों पर कर घटाकर 25 प्रतिशत करने से उनमें लिवाली रही और बीएसई का स्मॉलकैप 0.63 अंक की बढ़त के साथ 18,717.40 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 समूहों में से 23 गिरावट में रहे। बीएसई में आज कुल 2,923 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ, जिनमें 1,315 तेजी में, 1,459 बढ़त में और 149 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुये।

अर्चना अजीत

जारी (वार्ता)

More News
डीओटी का नाम लेकर मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी भरे कॉल से सतर्कत रहने की अपील

डीओटी का नाम लेकर मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी भरे कॉल से सतर्कत रहने की अपील

29 Mar 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) विदेशी मोबाइल नंबर से कॉल करके मोबाइल नंबर बंद करने के धमकी भरे कॉल पर संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने परामर्श जारी करते हुये आज कहा कि विभाग अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और उसने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है।

see more..
गुड फ्राइडे पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद

गुड फ्राइडे पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद

29 Mar 2024 | 6:45 PM

मुंबई 29 मार्च (वार्ता) गुड फ्राइडे के अवसर पर आज शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका।

see more..
फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

29 Mar 2024 | 6:08 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च, (वार्ता ) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने वाले फोनपे ऐप के यूजर अब यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

29 Mar 2024 | 5:37 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image