Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बजाज ऑटो की बिक्री 46 फीसदी बढ़ी

मुम्बई 02 फरवरी (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने गत माह जनवरी में कुल 3,53,147 वाहनों की बिक्री की, जो जनवरी 2017 में बिके 2,41,917 वाहनों की तुलना में 46 फीसदी अधिक है।
कंपनी द्वारा आज जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में उसने गत माह के दौरान 2,02,193 वाहन बेचे जो जनवरी 2017 में बेचे गये 1,35,188 वाहनों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान उसका निर्यात भी 1,06,729 से 41 फीसदी बढ़कर 1,50,954 इकाई हो गया।
आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,19,803 की तुलना में 36 फीसदी अधिक 1,63,111 मोटरसाइकिलें बेचीं। कंपनी ने इस दौरान 1,25,825 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जो 92,021 की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 154 फीसदी अधिक रिकॉर्ड 39,082 वाहन बेचे ,जबकि गत साल जनवरी उसके 15,385 वाहन बिके थे। यह कंपनी की अब तक की रिकार्ड बिक्री है। इसी तरह कंपनी ने इस दौरान 25,128 वाहनों का निर्यात किया जो 30,093 की तुलना में 71 फीसदी अधिक है।
अर्चना
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

25 Apr 2024 | 3:52 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image