Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:39 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निवेशकों को साढ़े चार लाख करोड़ की चपत

मुम्बई 02 फरवरी (वार्ता) बजट को लेकर शेयर बाजार में आये सुनामी से निवेशकों को आज एक ही दिन में 4,58,581.11 करोड़ रुपए की चपत लगी। चौतरफा बिकवाली के कारण मात्र एक दिन में बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,53,13,033.38 करोड़ रुपये से घटकर 1,48,54,452.27 करोड़ रुपये रह गया।
डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने तथा वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का भी शेयर बाजार पर असर पड़ा। खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में की गयी घोषणा से महंगाई बढ़ने और इक्विटी निवेश में एक लाख रुपये से अधिक के दीर्घावधि पूँजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत कर लागू किये जाने से सहमे निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की। बीएसई के सेंसेक्स में 24 अगस्त 2015 (1624.51 अंक) के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही। यह 2.36 फीसदी यानी 839.91 अंक लुढ़ककर 35,066.75 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 2.33 फीसदी यानी 256.30 अंक खोता हुआ 10,760.60 अंक पर बंद हुआ। यह इसकी भी 24 अगस्त 2015 (490.95 अंक) के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट हावी रही। पूरे सप्ताह के दौरान निवेशकों ने कुल 6,58,854.66 करोड़ रुपये गंवाये। सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को बाजार पूंजीकरण 1,55,13,306.93 करोड़ रुपये रहा था।
अर्चना अजीत
वार्ता
image