Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दिल्ली बंद से 3500 करोड़ का नुकसान, कल से खुलेंगे बाजार

नयी दिल्ली 03 फरवरी (वार्ता) दिल्ली में हो रही सीलिंग के विरोध में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का 48 घंटे का दिल्ली व्यापार बंद के तहत आज भी अधिकांश थोक एवं रिटेल बाज़ार बंद रहे और इससे 3500 करोड़ रुपये के कारोबार का तथा सरकार को 300 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का दावा किया गया है।
कैट ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सभी थोक और खुदरा बाजाार बंद रहे और कोई कारोबारी गतिविधि नहीं हुई।
पूरे देश से आये 100 से अधिक व्यापारी नेताओं ने दिल्ली के व्यापारियों के साथ मिलकर लालकिले से टाउन हॉल चांदनी चौक तक एक विरोध मार्च निकाला और बाद में टाउन हॉल पर धरने में शामिल हुए। दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में आज भी विरोध मार्च, प्रदर्शन, धरने आदि करके व्यापारियों ने अपना रोष जताया। कैट ने दावा किया कि 48 घंटे के इस बंद में लगभग 3500 करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हुआ जिसके चलते सरकार को लगभग 300 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सीलिंग से बचाने के लिए मास्टर प्लान में संशोधन के प्रस्तावों की सराहना करते हुए कहा की एक बार अमल में लाने के बाद व्यापारियों को इनसे राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे अभी भी रह गए हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कल से दिल्ली में बाज़ार खुले रहने की घोषणा की है। केवल वे बाज़ार कल बंद रहेंगे जिनका साप्ताहिक अवकाश रविवार को रहता है।
इस सम्बन्ध में कैट ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पूरी को एक 12 सूत्री ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि स्पेशल एरिया में री-डेवलपमेंट प्लान बनने तक किसी प्रकार का दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए और न ही सीलिंग हो। जो एलएसी 1998 में घोषित हुई थी उनसे 1998 में जो चार्ज था वही वसूला जाए। एलएससी में प्लाट साइज 175 मीटर के स्थान पर 250 मीटर किया जाए। एफएआर को नियमित एवं उसमे इजाफा करने के लिए पार्किंग के शर्त को हटाया जाए। ग्रेटर कैलाश , साउथ एक्सटेंशन एवं ग्रीन पार्क को भी डीएलएफ ने बनाया था लिहाजा इन कॉलोनियों को भी पुनर्वास कॉलोनी की सूची में शामिल किया जाए। बेसमेंट का कमर्शियल यूज़ मिक्स्ड लैंड स्ट्रीट एवं पेडेस्ट्रियन स्ट्रीट पर भी लागू किया जाए। जिन लोगों ने 10 साल तक का कन्वर्जन शुल्क दे दिया है उनसे अब और शुल्क नहीं लिया जाए।
शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image