Friday, Mar 29 2024 | Time 20:34 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शक्कर खोपरा बूरा मजबूत : खाद्य तेलों में लेवाली कमजोर: दलहनों में घटबढ, दाल अनाज सामान्य

इंदौर,03 फरवरी (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में पूछपरख सीमित होने केसाथ ही मिलो टेंडर 3125 रूपये के ऊचे स्तर पर जाने से शक्कर तेजी लिये रही । इस बीच मोटी शक्कर में 3300 रुपए के स्तर पर सौदे हुए। खोपरा गोलाजहा सस्ता हुआ वही बूरा खरीदी से मंहगा रहा , हल्दी सहित अन्य किराना जिंसों में मांग रही । खाद्य तेल बाजार में मांग घटी रही । आवक बढने से सोयाबीन 100 रुपए कि्वंटल सस्ता बिकी । दलहनों में मिलो की मांग से मूगं में भाव बढे जबकि चना नरमी लिये रहा । गेहूं में आटा-मैदा मिलों की खरीदी बताई गई।
किराना
स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शक्कर में लेवाली रही ।आज शक्कर में कामकाज 3170 /3230 के स्तर पर चला जबकि मोटी शक्कर 3300 रूपये बोली गई। खोपरा गोला में ग्राहकी कमजोर होने से भाव कम हुए वही खोपरा बूरा शादी-ब्याह के लिए खरीदी से 50 रूपये ऊचा बिका । आने वाले दिनों में तारीखी उठाव बढ़ेगा तब भाव में तेजी आ सकती है ।
खाद्य तेल
खाद्य तेल बाजार में शनिवार होने से ग्राहकी सीमित रही । मुगफली तेल में लेवाली छिटपुट लेवाली बताई गयी । वहीं अलसी तेल तथा कपास्या तेल में ऊपर निचे हुऐ । तिलहन जिन्सों में सोयाबीन 100 रुपये सस्ता रहा। कपास्या खली में लेवाली रही जबकि तेल के भाव नीचे बोले गये ।
दाल-अनाज
दाल मिलों की लेवाली होने से मूंग में 90 से 100 रुपये बढ गये । चना आशिक मंदा बिका । दालो के उठाव बना रहा जिससे भाव मजबूती का रुख लिए रहे। गेहूं में साउथ की आटा-मैदा मिलों की पूछपरख रही। आज पुराने गेहुं में आवक 1000 बोरी तथा 100 बोरी मक्का आई ।
सं. करण
जारी वार्ता
image