Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अधिकतर विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.03 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.54 प्रतिशत की गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.55, हांगकांग का हैंगशैंग 1.09 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.33 की गिरावट में बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।
बीएसई के 20 समूहों में से बेसिक मैटेरियल 1.01, सीडीजीएस में 0.37, ऊर्जा में 0.03, वत्त में 1.53, इंडस्ट्रियल्स में 0.59, आईटी में 0.29, बैंकिंग में 1.11, धातु 0.56,पूंजीगत वस्तुओं में 2.65, सीडी में 0.11, रिएल्टी में 0.36 और टेक में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही। दूरसंचार सहित शेष समूहों के सूचकांक मेंं तेजी दर्ज की गयी।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयरों के भाव में 4.20, टाटा मोटर्स में 3.12, पावर ग्रिड में 2.08, आईटीसी में 1.43, सन फार्मा में 1.08, कोल इंडिया में 0.99, मारुति में 0.98, एनटीपीसी में 0.73, हीरो मोटाकॉर्प्स में 0.29, भारतीय स्टेट बैंक में 0.27 और एक्सिस बैंक में 0.20 प्रतिशत की तेजी रही।
एचडीएफसी में 4.06, एल एंड टी में 3.65, इंडसइंड में 2.36, कोटक बैंक में 2.32, अदानी पोटर्स में 2.00, बजाज ऑटो में 2.00, ओएनजीसी में 1.87, एचडीएफसी बैंक में 1.79, यस बैंक में 1.69, टीसीएस में 1.35, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.05, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.01, आईसीआईसीआई बैंक में 0.94, टाटा स्टील में 0.77, विप्रो में 0.65, डॉ रेड्डीज में 0.57, एशियन पेंट्स में 0.35, इंफोसिस में 0.30 आैर रिलायंस में 0.14 प्रतिशत की गिरावट रही।
अर्चना
वार्ता
image