Friday, Mar 29 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ऑटो एक्सपो में लॉच होगा बाॅयो ईंधन

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में कल से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में डीजल इंजनों के लिए पेट्रोलियम-रहित मोटर वाहन जैव ईंधन ‘इंडिजेल’ लॉच किया जायेगा।
इंडिजेल बनाने वाली कंपनी माय इको एनर्जी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि यह बॉयो ईंधन यूरोपीय मानकों (ईएन-590), और बीआईएस (आईएस 1460) भारत स्टेज VI जैसी ईंधन के गुणवत्ता मानकों को पूरा करता है जो वर्ल्ड वाइड फ्यूल चार्टर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ़सी-वर्ल्डवाइड फ्यूल चार्टर) श्रेणी 4 के मानकों के अनुरूप है।
उसने कहा कि किसी भी डीजल इंजन में बदलाव किए बिना इस ईंधन का इस्तेमाल किया सकता है। उसने इंडिजेल के भारतीय बाजार में हरित और कुशल बायो डीजल हाेने का दावा किया है।
शेखर
वार्ता
image