Tuesday, Apr 16 2024 | Time 12:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


.

परिषद् के मुताबिक बीते वर्ष आभूषण की मांग 12 प्रतिशत बढ़कर 562.7 टन हो गयी जबकि 2016 में यह 504.5 टन थी। मूल्य के आधार पर आभूषण मांग 2016 में 1,36,290 करोड़ से नौ प्रतिशत बढ़कर 2017 में 1,48,100 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं, निवेश के लिहाज से मांग 2 प्रतिशत गिरकर 2017 में 164.2 टन रही, जो 2016 में 161.6 टन थी। मूल्य के आधार पर सोने में निवेश की मांग एक प्रतिशत गिरकर 43,650 करोड़ रुपये से 43,220 करोड़ रुपये रह गयी।
देश में सोने का पुनर्चक्रण 2017 में 88.4 टन रहा, जो 2016 में 79.5 टन रहा था। कुल आयात वर्ष 2017 में 59 प्रतिशत बढ़कर 888 टन हो गया। इसकी तुलना में 2016 में आयात 558 टन रहा था।
देश में गत साल भले ही सोने की मांग में तेजी रही लेकिन वैश्विक स्तर पर इसकी मांग सात फीसदी घटकर 4,071.7 टन पर आ गयी । वर्ष 2017 के दौरान सोने की छड़ों और सिक्कों की मांग दो प्रतिशत घटी। वैश्विक स्तर पर 2013 के बाद पहली बार जेवराती मांग और औद्योगिक मांग में सुधार आया। जेवराती मांग चार फीसदी बढ़कर 2,136 टन और औद्योगिक मांग तीन प्रतिशत बढ़कर 333 टन पर पहुंच गया।
अर्चना
वार्ता
More News
रुपया छह पैसे गिरा

रुपया छह पैसे गिरा

15 Apr 2024 | 9:18 PM

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे गिरकर 83.44 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image