Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विदेशों में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्की 0.16 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 0.89 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.81 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.31 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई और जर्मनी का डैक्स दोनों 0.77 प्रतिशत की तेजी में रहे।
बीएसई के 20 समूहों में से 14 में लिवाली और शेष छह में बिकवाली रही। तेल एवं गैस समूह का सूचकांक सर्वाधिक 1.69 प्रतिशत चढ़ा। रियलिटी में 1.54 फीसदी, पीएसयू में 1.22 फीसदी, एनर्जी में 1.10 फीसदी और स्वास्थ्य में 1.08 फीसदी की बढ़त रही। सबसे ज्यादा 1.12 प्रतिशत की गिरावट दूरसंचार समूह में रही। इसके अलावा टेक, आईटी, पूँजीगत वस्तुएँ, बैंकिंग और वित्त समूहों के सूचकांक भी लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 14 के लाल निशान में बंद हुये। भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 2.03 प्रतिशत की गिरावट रही। विप्रो के शेयर 1.85 फीसदी, एलएंडटी और यस बैंक दोनों के 1.58, एचडीएफसी बैंक के 1.37, टीसीएस के 1.34, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 1.11, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों के 0.96, मारुति सुजुकी के 0.72, इंडसइंड बैंक के 0.69, टाटा स्टील के 0.66, सनफार्मा के 0.58, एनटीपीसी के 0.30, एचडीएफसी के 0.22 प्रतिशत और बजाज ऑटो के 0.03 प्रतिशत टूटे।
कोल इंडिया में सर्वाधिक 2.48 प्रतिशत की तेजी रही। ओएनजीसी में 2.24 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.91, टाटा मोटर्स में 0.81, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.79, हीरो मोटोकॉर्प में 0.61, पावर ग्रिड और अदानी पोर्ट्स दोनों में 0.46, आईसीआईसीआई बैंक में 0.45, भारतीय स्टेट बैंक में 0.43, आईटीसी में 0.38, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक दोनों में 0.14 और इंफोसिस में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही।
अजीत/शेखर
वार्ता
image