Friday, Apr 26 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंदौर बाजार

शक्कर में भाव बढे ,मूंगफली तेल मंहगा सोयाबीन : दाल-दलहनों में मिश्रित रंगत:अनाज सामान्य
इंदौर, 08 फरवरी (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शक्कर आज 30 रुपये प्रति 100 किलो महंगी बिकी। हल्दी तथा खोपरा गोला में लग्नसरा लिवाली रही।साबूदाने में महाशिव रात्रि की मांग चल रही है इससे हाजर भाव मजबूती लिये रहे लिवाली से मूगफली तेल ऊचा बिका । दलहनों में मांग रही आज चनाकांटा 50 रुपये महंगा बिका जबकि तुअर में भाव कमी हुई । चना दाल में 50 रूपये घट गये अनाज में कामकाज सामान्यवत बना रहा ।
किराना बाजार
आयात शुल्क में वृद्धि के साथ शक्कर में भाव बढऩे लगे हैं। आज बारीक शक्कर नीचे में 3260 रुपये बिकी जबकि मोटी शक्कर 3340 रुपए बताई गई। अटकलें लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में शक्कर के भाव बढ़ सकते हैं। शक्कर में 08 गाड़ी आवक हुई। हल्दी तथा खोपरा गोला में लग्नसरा लिवाली से सुधार दर्ज किया गया। खोपरा बूरा में पूछपरख बताई गई।साबूदाने में महाशिव रात्रि की मांग रही इससे भाव ऊचे रहे । रवा मैंदा में पूछपरख शुरु हो गई है ।
तेल बाजार
मांग होने से मूंगफली तेल मजबूती लिये रहा । तिलहन जिंसों में निचले स्तर पर उठाव रहा। पशु आहार कपास्या खली में मांग से भाव ऊंचे रहे वही तेल के भाव मे सुधार दर्ज किया गया।
दाल-दलहन
मिलों की मांग से दलहन ऊंचे रहे आज चना कांटा 50 रुपये महंगा बिका वहीं तुअर में 50 रुपये कम हुये । दालों में लिवाली से चना दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। नए गेहूं में कामकाज 1650 से 1850 रुपये पर चला। आज मंडी में 1000 बोरी गेहूं की आवक हुई।
सं शुक्ला
जारी वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image