Friday, Mar 29 2024 | Time 12:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आलोच्य सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में पांच दिन कारोबार हुआ, जिनमें से चार दिन सेंसेक्स गिरावट में और मात्र एक दिन तेजी में रहा।
बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार लगातार पांवचें दिन गिरावट में बंद हुए। कमजोर वैश्विक रुख के बीच बजट में की गयी घोषणाओं और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से सशंकित निवेशकों के बिकवाल बने रहने से सेेंसेक्स 0.88 फीसदी यानी 309.59 अंक लुढ़ककर 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 34,757.16 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 94.05 अंक यानी 0.87 फीसदी लुढ़ककर 10,666.55 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार पर दीर्घावधि पूंजीगत लाभ कर का भी असर रहा।
मंगलवार को भी वैश्विक दबाव और बजट की घोषणाओं तथा रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक से कमजाेर हुई निवेश धारणा का असर पूरे दिन घरेलू शेयर बाजारों पर हावी रहा। बाजार आज लगातार छठे दिन की गिरावट में बंद हुए। सेंसेक्स 561.22 अंक टूटकर 34,194.94 अंक पर और निफ्टी 168.30 अंक फिसलकर 10,498.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 1274.35 अंक का गोता लगाया और निफ्टी भी 390.25 अंक फिसला।
बुधवार को दूरसंचार, आईटी तथा टेक, बैंकिंग एवं फाइनेंस के साथ ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी दिवस गिरावट रही। सेंसेक्स 113.23 अंक लुढ़ककर एक माह से ज्यादा के न्यूनतम स्तर 34,082.71 अंक पर और निफ्टी 21.55 प्रतिशत टूटकर 10,476.70 अंक पर बंद हुआ। इस गत सात कारोबार दिवस के भीतर सेंसेक्स 2200.54 अंक और निफ्टी 10,476.70 अंक लुढ़का। हालांकि इसी दिन रिजर्व बैंक ने विकास एवं नियामक नीतियों पर बयान दिया जिससे छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली हुई। रिजर्व बैंक के मुताबिक वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन में पिछले दिनों रही अस्थिरता के मद्देनजर जिन मंझोले, छोटे तथा सूक्ष्म उद्योगों का 25 करोड़ रुपये तक का ऋण बकाया है और 31 अगस्त तक उनका खाता मानक खाता था, उन्हें 31 जनवरी तक के भुगतान के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस दौरान उनके ऋण खातों की श्रेणी को भी नीचे नहीं किया जायेगा।
गुरुवार को शेयर बाजार में सात दिनों के बाद बहार लौटी। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच दिग्गज कंपनियों के बेहतरीन तिमाही परिणामों के समाचारों ,वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेज गिरावट और रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव न किये जाने से भी निवेश धारणा को मजबूती मिली जिससे सेंसेक्स 0.97 फीसदी यानी 330.45 अंक की बढ़त बनाता हुआ 34,413.16 अंक पर अौर निफ्टी 0.96 प्रतिशत यानी 100.15 अंक की बढ़त में 10,576.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों को महंगाई बढ़ने की आशंका के कारण रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढाये जाने की चिंता थी लेकिन मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। अमेरिकी भंडार में बढोतरी के दबाव में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत भी घट गयी है। कच्चा तेल करीब ढाई फीसदी लुढ़का है।
शुक्रवार काे शेयर बाजार ने वैश्विक रुख के कारण फिर अपनी बढ़त खो दी। अधिकतर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों से मची खलबली के बीच सेंसेक्स 407.40 अंक यानी 1.18 फीसदी फिसलकर 04 जनवरी के बाद के निचले स्तर 34,005.76 अंक पर और निफ्टी 1.15 प्रतिशत यानी 121.90 अंक लुढ़ककर 10,454.95 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image