Friday, Mar 29 2024 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियां हरे निशान में रह पायीं। डॉ रेड्डीज के शेयरों में 3.43, कोल इंडिया में 2.84, टाटा स्टील में 2.08 और पावर ग्रिड में 0.36 फीसदी की साप्ताहिक तेजी रही।
इसके अलावा शेष सभी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। यस बैंक में सर्वाधिक 6.99 फीसदी की गिरावट रही। एचडीएफसी में 6.84, एल एंड टी में 6.01, इंडसइंड में 5.94, टीसीएस में 5.62, विप्रो में 5.16, कोट बैंक में 5.04, एचडीएफसी बैंक में 4.94, अदानी पोटर्स में 4.29, बजाज ऑटो में 4.29, टाटा मोटर्स में 3.87, टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.90, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 2.72, इंफोसिस में 2.62, ओएनजीसी में 2.44, महिद्रा एंड महिंद्रा में 2.41, आईसीआईआई बैंक में 2.40, हीरो मोटोकॉर्प में 2.14, आईटीसी में 1.45, एक्सिस बैंक में 1.32, एनटीपीसी में 1.15, रिलायंस में 0.86, मारुति में 0.60, एशियन पेंट्स में 0.59, भारतीय स्टेट बैंक में 0.17 और भारती एयरटेल में 0.01 फीसदी की गिरावट रही।
अर्चना
वार्ता
image