Friday, Mar 29 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सन फार्मा के मुनाफे में 75 फीसदी की गिरावट

मुम्बई 14 फरवरी (वार्ता) जेनरिक दवाओं से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा और अमेरिका में बिक्री में आयी गिरावट के दबाव में दवा बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सन फार्मा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 75 प्रतिशत घटकर 365.39 करोड़ रुपये हो गया जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,471.82 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में अमेरिकी बाजार में उसकी कुल बिक्री 35 फीसदी घट गयी जबकि भारतीय बाजार में बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 2,085 करोड़ रुपये हो गयी। उभरते बाजारों में भी बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 18.90 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने इस दौरान शोध एवं विकास पर 473 करोड़ रुपये खर्च कये जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 613 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की आमदनी भी 8,047.26 करोड़ रुपये से घटकर 6,782.42 करोड़ रुपये रह गयी जबकि कुल खर्च 5,945.25 करोड़ रुपये से घटकर 5,634.50 करोड़ रुपये रहा।
अर्चना/शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

29 Mar 2024 | 5:37 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image