Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार धराशायी

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार धराशायी

मुम्बई 16 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन में कई कारोबारियों के संलिप्त होने की खबर से बाजार में खलीबली मच गयी और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.71 अंक का गोता लगाकर 34,010.76 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 93.20 अंक फिसलकर 10,452.30 अंक पर बंद हुआ।

बाजार पर फिलहाल पीएनबी घोटाला हावी है और इस मामले में कथित रुप से संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों के भाव 19.94 फीसदी गिर गये। यह बीएसई की सबसे घाटे में रही कंपनी साबित हुई। पीएनबी के शेयर भी गिरावट में रहे।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत तेजी में हुई और यह 34,411.24 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 34,508.24 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली के दबाव में यह 33,957.33 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया और अंतत: 0.84 फीसदी लुढ़ककर 34,010.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की मात्र छह कंपनियां हरे निशान में रहीं।

एनएसई की शुरुआत भी मामूली तेजी के साथ 10,596.20 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 10,612.90 अंक के उच्चतम और 10,434.05 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.88 फीसदी लुढ़ककर 10,452.30 अंक पर बंद हुआ। एनएसई की 41 कंपनियां गिरावट में रहीं।

बीएसई के 20 में 19 समूहों के सूचकांक में गिरावट रही। सिर्फ आईटी के सूचकांक में 0.07 फीसदी की तेजी रही। बीएसई में आज कुल 2,918 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 711 तेजी में, 2,093 गिरावट में और 114 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियां भी दबाव में रहीं। बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत यानी 200.89 अंक लुढ़ककर 16,602.35 अंक पर और स्मॉलकैप 1.22 प्रतिशत और 222.41 अंक फिसलकर 18,035.75 अंक पर बंद हुआ।

अर्चना/शेखर

जारी वार्ता

More News
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट  से आपूर्ति शुरू

सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू

28 Mar 2024 | 3:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है।

see more..
ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

28 Mar 2024 | 3:35 PM

रूद्रपुर 28 मार्च,(वार्ता ) स्थायित एवं सोलर समाधानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रमुख उर्जा समाधान कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में 120 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित सोलर पैनल फैक्टरी का उद्घाटन किया।

see more..
image