Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ह्वाट्सऐप पर अब भीम यूपीआई से होगा डिजिटल भुगतान

नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) सोशल मैसेजिंग ऐप ह्वाटसऐप ने भारत में अपनी डिजिटल भुगतान सेवा का सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये भीम यूपीआई आधारित लेनदेन का प्रारंभिक अनुमोदन हासिल कर लिया है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ह्वाटसऐप को भीम यूपीआई का बीटा संस्करण लॉन्च करने की अनुमति दी गयी है। शुरुआत में वाॅट्सऐप 10 लाख उपभोक्ताओं को इसके उपयोग की अनुमति दे सकेगा। इसके लिए भुगतान की सीमा भी तय की गयी है। आने वाले सप्ताह में चार बैंक भीम यूपीआई मॉडल से जुड़ेंगे और बीटा संस्करण की सफलता के बाद ह्वाटसऐप का भीम यूपीआई भुगतान का पूरा फीचर उपलब्ध होगा।
एनपीसीआई ने कहा कि बहु बैंक मॉडल इसलिए अपनाया गया है ताकि यह लोकप्रिय ऐप सरलता से भीम यूपीआई के साथ मिलकर काम कर सके और ट्रांजेक्शन लोड का वितरण किया जा सके।
शेखर अजीत
वार्ता
image