Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


तीन साल में ढाई गुणा हो जायेगा ऑनलाइन खुदरा बाजार : रिपोर्ट

नयी दिल्ली 19 फरवरी (वार्ता) इंटरनेट की पहुँच बढ़ने और ऑनलाइन खरीददारी के प्रति बढ़ती जागरुकता के बल पर पिछले तीन साल में तीन गुणा बढ़ने वाले ऑनलाइन खुदरा बाजार की यह गति अगले तीन साल भी जारी रहने की उम्मीद है और इसके ढाई गुणा होकर करीब 1,800 अरब रुपये पर पहुँचने की उम्मीद है।
साख निर्धारक एवं निवेश सलाह कंपनी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। क्रिसिल ने आज बताया कि वित्त वर्ष 2013-14 में देश ऑनलाइन खुदरा कारोबार बाजार 200 से 250 अरब रुपये का था और अनुमान है कि 2016-17 में यह बढ़कर 680-730 अरब रुपये पर पहुँच गया। उसका कहना है कि इस दौरान कंपनियों का मुख्य फोकस परिधानों, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेटों पर रहा। कंपनियों ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए छूट और सेल आदि पर फोकस किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले चरण में कंपनियाँ खाने-पीने के सामान और ग्रॉसरी पर फोकस करेंगी तथा उनका लक्ष्य अपने बाजार को मजबूती प्रदान करना, अलग-अलग क्षेत्रों में विस्तार तथा कारोबार को सुव्यवस्थित करने पर होगा। साथ ही वे बेहतर सेवाओं के माध्यम से पुराने ग्राहकों को बचाने पर भी जोर देंगी। उसने कहा है कि इन प्रयासों के दम पर 35-40 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ते हुये 2019-20 तक ऑनलाइन खुदरा कारोबार का बाजार 1,750 से 1,950 अरब रुपये पर पहुँच जायेगा। इसमें कहा गया है कि भले ही पिछले तीन साल में यह बाजार तेजी से बढ़ा है, लेकिन देश के कुल खुदरा कारोबार (49,000 अरब रुपये) में इसकी हिस्सेदारी महज 1.5 प्रतिशत है। इसलिए, आने वाले समय में भी क्षेत्र में तेज विकास जारी रहने की उम्मीद है।
अजीत/शेखर
जारी (वार्ता)
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image