Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विदेशी बाजारों में अधिकतर यूरोपीय बाजार गिरावट में खुले जबकि एशियाई बाजारों में तेजी देखी गयी। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान के निक्की में 1.97 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.87 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी। बेसिक मैटेरियल्स में 1.17, सीडीजीएस में 0.97, ऊर्जा में 0.26, एफएमसीजी में 0.91,वित्त में 0.70, स्वास्थ्य में 1.10,इंडस्ट्रियल्स में 1.34, आईटी में 0.52,दूरसंचार में 0.53, यूटिलिटीज में 0.85,ऑटो में 1.11,बैंकिंग में 0.57,पूंजीगत वस्तुओं में 1.56, सीडी में 0.34, धातु में 1.60, तेल एवं गैस में 1.01, बिजली में 0.99,रिएल्टी में 1.12,टेक में 0.44 और पीएसयू में 1.38 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स की आठ कंपनियों के शेयरों के भाव में तेजी रही। कोल इंडिया में 0.66, एक्सिस बैंक में 0.57, इंफोसिस में 0.46,रिलायंस में 0.45,एनटीपीसी में 0.31,कोटक बैंक में 0.31,यस बैंक में 0.22 आैर एचडीएफसी में 0.10 प्रतिशत की तेजी रही।
इसके अलावा टाटा स्टील में 5.82, एशियन पेंट्स में 2.77, डॉ रेड्डीज में 2.75, अदानी पोटर्स में 2.72, एल एंड टी में 2.35, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.24, सन फार्मा में 2.15, बजाज ऑटो में 1.74, इंडसइंड बैंक में 1.68, भारतीय स्टेट बैंक में 1.51, भारती एयरटेल में 1.26, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.24, मारुति में 1.13, आईटीसी में 1.05, हीरो मोटोकॉर्प्स में 0.94, ओएनजीसी में 0.88, टाटा मोटर्स में 0.76, विप्रो में 0.55, पावर ग्रिड में 0.49, टीसीएस में 0.43, आईसीआईसीआई बैंक में 0.39 और एचडीएफसी बैंक में 0.27 प्रतिशत की गिरावट रही।
अर्चना/शेखर
वार्ता
image