Friday, Apr 19 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एलएंडटी को 1,266 करोड़ रुपये का ठेका

मुंबई 23 फरवरी (वार्ता) निर्माण अभियांत्रिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को विभिन्न सेक्टरों से 1,266 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी ने आज बताया कि भवनों और कारखानों के निर्माण के लिए उसे 928 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इनमें एक ठेका 284 करोड़ रुपये का है जिसके तहत उसे आँध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर आवासीय परिसर बनाने हैं। ये इमारतें तीन मंजिला होंगी। कुल 13,314 घरों का निर्माण किया जाना है।
विद्युत पारेषण एवं वितरण तथा परिवहन अवसंरचना क्षेत्र में मुंबई मेट्रो की लाइन-3 के लिए उसे 338 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। उसे परिवहन अवसंरचना के साथ विद्युत पारेषण एवं वितरण की जिम्मेदारी भी दी गयी है।
अजीत.संजय
वार्ता
image