Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी शेल परिसंपत्तियाँ बेचीं

मुम्बई 27 मार्च (वार्ता) मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की इकाई ने अमेरिका के टेक्सास प्रांत में अपनी कुछ शेल परिसंपत्तियों को करीब 10 करोड़ डॉलर में संडेस एनर्जी को बेचने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहाँ यह जानकारी दी कि रिलायंस होल्डिंग यूएसए और रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई रिलायंस ईगलफोर्ड अपस्ट्रीम होल्डिंग ने ईगल फोर्ड शेल में अपनी कुछ परिसंपत्ति संडेस एनर्जी को बेच दी है। इस संयुक्त उपक्रम के अन्य हिस्सेदारों अमेरिकी कंपनी पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज और न्यूपेक एलएलसी ने भी अपने हिस्से की बिक्री कर दी है। बेची गयी परिसंपत्तियां टेक्सास के एटैस्कोसा, ला सले, लाइव ओक और मैकम्यूलेन काउंटी में स्थित हैं।
वित्त वर्ष 19 की पहली तिमाही में यह सौदा पूरा हाे सकता है।
इससे पहले कंपनी ने गत अक्टूबर में अमेरिका के पूर्वोत्तर और मध्य पेनसिल्वेनिया में मार्सेलस शेल ब्लॉक में अपनी परिसंपत्तियाँ बेची थीं। नवंबर 2014 में पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज और रिलांयस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की थी कि वे शेल ऑयल, गैस परिवहन और वितरण के अपने संयुक्त उपक्रम में अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे।
अर्चना अजीत
वार्ता
image