Friday, Mar 29 2024 | Time 20:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स पर शुरू से ही दबाव रहा। यह 76.30 अंक की गिरावट में 33,098.09 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 33,104.11 अंक और निचला स्तर 32,917.66 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 205.71 अंक फिसलकर यह 32,968.68 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक लगातार दो दिन की गिरावट के बाद लाल निशान में बंद हुआ है।
निफ्टी 40.55 अंक टूटकर 10,143.60 अंक पर खुला। करोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 10,158.35 अंक और निचला स्तर 10,096.90 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह 70.45 अंक लुढ़ककर 10,113.70 अंक पर बंद हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.92 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 15,962.59 अंक और 16,994.36 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,829 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,758 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही जबकि 895 में तेजी रही। अन्य 176 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुये अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।
अजीत.श्रवण
जारी (वार्ता)
image