Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विस्तारा में पहली बार पुरुष केबिन क्रू

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने पहली बार पुरुष केबिन क्रू के साथ आज उड़ान भरी।
आम तौर पर केबिन क्रू के पेशे में महिलाओं का दबदबा है। विस्तारा ने बताया कि उसने अपने पुरुष केबिन क्रू के पहले बैच को आज से उड़ानों पर भेजना शुरू कर दिया है जबकि उनका दूसरा और तीसरा बैच अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। प्रशिक्षण की अवधि तीन महीने की है।
एयरलाइन के मुख्य रणनीतिकार एवं वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, “हम अपने नेटवर्क का विस्तार और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन की तैयारी कर रहे हैं, पुरुष केबिन क्रू के पहले बैच को उड़ान में शामिल करने की हमें खुशी है। हम समान अवसर में यकीन करते हैं और एक निश्चित लक्ष्य हासिल करने के बाद पुरुष केबिन क्रू को दल में शामिल करने की हमारी हमेशा से मंशा रही थी।”
अजीत अर्चना
वार्ता
image