Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:02 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जून तक होंगे करीब 48 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता : रिपोर्ट

जून तक होंगे करीब 48 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता : रिपोर्ट

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) सस्ते डाटा और स्मार्टफोन के दम पर देश में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इस साल जून तक इसके 47 करोड़ 80 लाख पर पहुँचने का अनुमान है।

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने कनतार-आईएमआरबी के साथ किये गये एक संयुक्त अध्ययन की आज यहाँ जारी रिपोर्ट में यह बात कही है। इसमें कहा गया है कि जून तक मोबाइल इंटरनेट के शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 29.1 करोड़ और मोबाइल इंटरनेट के ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 18.7 करोड़ पर पहुँच जायेगी।

मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिसंबर 2016 की तुलना में 17.22 प्रतिशत बढ़कर 45.6 करोड़ रही थी। इसी अवधि के दौरान मोबाइल इंटरनेट के शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 18.64 फीसदी तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 15.03 फीसदी बढ़ी थी। आने वाले समय में शहरों में मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में गिरावट आने की संभावना है। अभी 59 प्रतिशत शहरी आबादी मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। ग्रामीण आबादी का सिर्फ 18 प्रतिशत मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता है और इसमें आने वाले समय में वृद्धि की उम्मीद है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं में आधे युवा हैं। शहरी इलाकों में 46 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 57 प्रतिशत मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता युवा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं जिनकी उम्र 25 से 44 साल के बीच है।

युवा छात्र डाटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कामकाजी महिलाएँ सोशल नेटवर्किंग और ब्राउजिंग ज्यादा करती हैं तो गैर-कामकाजी महिलाएँ टेक्स्ट चैटिंग ज्यादा करती हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वॉयस कॉलिंग पर उपभोक्ताओं के खर्च में वर्ष 2013 से ही लगातार गिरावट आ रही है। आने वाले समय में इसमें और कमी आने की उम्मीद है क्योंकि वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन कॉलिंग की प्रवृति बढ़ रही है।

इसके परिणामस्वरूप डाटा पर होने वाला खर्च बढ़ा है।

अजीत अर्चना

वार्ता

More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image