Friday, Apr 26 2024 | Time 03:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रेलवे ने एक दिन में की रिकॉर्ड 344 कोयला रैकों की ढुलाई

नयी दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) रेलवे ने निजी कोल वाशरी केंद्रों, माल गोदामों और सरकारी कोयला खनन कंपनी
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)की आपूर्ति को मिलाकर 28 मार्च को रिकॉर्ड 344 से अधिक कोयला रैकों की ढुलाई की।
कोयला मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। सीआईएल ने इस दिन रिकॉर्ड 20 लाख टन कोयले की आपूर्ति की। रेलवे द्वारा की गयी रिकॉर्ड ढुलाई में सबसे बडा योगदान सीआईएल का रहा जिसकी साइडिंग से 289 से अधिक रैकों की ढुलाई की गयी।
बिजली और अन्य औद्योगिक उपभोक्ताओं के काेयला संकट से निपटने में कोयला और रेल मंत्रालय के बीच सामंजस्य ने मदद की है, जिसने प्रतिदिन 342 रैकों की ढुलाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी दिन बिजली संयंत्रों में मात्र एक दिन में 252 रैक की आपूर्ति का भी नया रिकाॅर्ड बना जबकि प्रतिदिन का निर्धारित लक्ष्य 230 रैक था।
मौजूदा वर्ष में रेलवे के जरिये बिजली क्षेत्र को ढुलाई में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले 10 दिनों में बिजली संयंत्रों को औसत ढुलाई प्रतिदिन के लक्ष्य 14 लाख टन से ज्यादा है। इसके कारण बिजली संयंत्रों में पर्याप्त कोयला भंडार हो गया है। अक्टूबर 2017 में बिजली संयंत्रों का कोयला भंडार घटकर करीब 70 लाख टन रह गया था लेकिन कोयला खपत में आयी तेजी के बावजूद यह बढ़कर 1.6 करोड़ टन हो गया है।
अर्चना सत्या
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image