Tuesday, Apr 16 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंदौर बाजार

शक्कर में खरीदी :,खोपरा गोला मजबूत : सोयावीन रिफाइंड महंगा :दलहनों में मिश्रित रंगत :दाल अनाज सामान्य
इंदौर,02 अप्रैल (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में आज शक्कर में लेवाली रही वहीं खोपरा गोला में उठाव रहा जिससे भाव ऊंचे बोले गये ।खाद्य तेलों में कामकाज बढन से मूंगफली तेल 10 रूपये तथा सोयारिफाईड 10 रूपये प्रति 10 किलो की तेजी लिये रहा । दलहनों में मांग रही इससे हाजर भाव में मिश्रित रंगत दर्ज की गई दालों में उठाव रहा । अनाज में कामकाज मजबूती लिये बताया गया । गेहूँ में सरकारी खरीदी चल रही हैं ।
किराना बाजार
शक्कर में ग्राहकी रही हालाकि मिलो की बिकवाली में शक्कर में कामकाज 3180 /3210 तथा मोटा माल 3270 तक बिकी शक्कर में 12 गाड़ी आवक हुई।खोपरा बूरा में पूछपरख बताई गयी । हल्दी में लिवाली रही ।
तेल बाजार
खाद्य तेलों में मांग होने से मूंगफली तेल तथा सोया रिफाइन्ड तेल एक रुपये प्रतिकिलो मंहगा बिका । अलसी तेल तथा पाम तेल में कीमते बढी रही । कपास्या तेल महंगा बिका वहीं खली में 35 से 40 रुपये की तेजी हुई । तिलहन जिंसों में कामकाज घटबढ लिये रहा ।
दाल-दलहन
मिलों की मांग कमी के साथ मिलगत से दलहनो के भाव घटबढ लिये रहे । मुंग मसूर तथा तुअर में 25 से 110 रूपये ऊंचे हुये । दालों में मूंग दाल मोगर व मसूर दाल में 100 -100 रूपये ऊंचे रहे । नए गेहूं में कामकाज 1730 से 2080 रुपये पर चला।
सं शुक्ला
जारी वार्ता
image